Author

डॉ अनिरुद्ध रावत का जन्म बुंदेलखंड के झाँसी जनपद में हुआ। झाँसी से ही अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से उन्होंने डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की। बहुमुखी प्रतिभा के धनी लेखक की अध्ययन व लेखन के प्रति लगनशीलता बाल्यकाल से ही थी। आपकी अंग्रेजी में एक शोध पुस्तक ‘Episteme of Desire’ व दो प्रेरक हिंदी उपन्यास ‘सपनों का सारथी’ व ‘स्वप्न रथ’ प्रकाशित हो चुके हैं।

Aniruddh Rawat

डॉ अनिरुद्ध रावत का जन्म बुंदेलखंड के झाँसी जनपद में हुआ। झाँसी से ही अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से उन्होंने डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की। बहुमुखी प्रतिभा के धनी लेखक की अध्ययन व लेखन के प्रति लगनशीलता बाल्यकाल से ही थी। आपकी अंग्रेजी में एक शोध पुस्तक ‘Episteme of Desire’ व दो प्रेरक हिंदी उपन्यास ‘सपनों का सारथी’ व ‘स्वप्न रथ’ प्रकाशित हो चुके हैं।

Author's books

देवदूत

कहानी संग्रह के रूप में प्रस्तुतदेवदूतऐसी सच्ची घटनाओं का संग्रह है जिनमें जीवन से निराश व हताश लोगों के जीवन में एक अप्रत्याशित मोड़ आता है और किसी व्यक्ति के सहयोग से उनका नारकीय व दुखद जीवन सुख की लालिमा को देखने लगता है। देवदूत की कहानियों में वे ही घटनाएं चित्रित की गई हैं जो उन पात्रोंसे साक्षात्कार करते समय मुझे बतलाई गईं। 

 

इन कहानियों को खोजते हुए मैंने मानव विषाद व वंचनाओं को अति निकट से देखा एवं मेरी लेखनी ने उन सभी मार्मिक अनुभवों को एक क्रम में सजाने की कोशिश की है। 

 

देवदूत में एक ऐसे ही व्यक्ति के जनकल्याणकारी कार्यों का वर्णन है, जिनसे पीड़ितों व उपेक्षित लोगों को उनके बुरे समय में इलाज, वित्तीय सहायता, सम्मान, सुरक्षा, भोजन, वस्त्र, योजनाओं का लाभ आदि प्राप्त हुई और उनके जीवन का विषाद अचानक से कम हो गया। 

 

जैसेजैसे आप इस पुस्तक के पन्नों में चित्रित उन सच्ची घटनाओं को पढ़ेंगे, वैसेवैसे आपको उन पीड़ितों की पीड़ा और उनकी पीड़ा को हरने के लिए उनके जीवन में आये देवदूत के जनपरोपकारी कार्यों के बारे में पता चलेगा।